Home Uncategorized फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे बेहोशी...

फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे बेहोशी की हालत में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।

46
0

कटिहार के प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सहजा पंचायत अंतर्गत अवस्थित मध्य विद्यालय कास्तहाबर में फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद दो  दर्जनों से अधिक बच्चे बेहोशी की हालत में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय प्रांगण में लगी हुई है। बच्चों के बेहोशी की हालत में उनके अभिभावक ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराने के लिए विवश हो गए हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर के डॉक्टर को स्थानीय मुखिया द्वारा 2 घंटा से फोन किया जा रहा है। लेकिन अब तक एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं। स्थिति काफी नाजुक है।अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक ग्रामीणों के चंगुल में फंसे हुए हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अभिनंदन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर को फोन किया जा रहा है। लेकिन डॉक्टर वहां जा नहीं रहे हैं। चाहे कारण जो भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here