Home #indian railway#katihar rail कटिहार मनिहारी रेलखंड में आधे दर्जन से अधिक ट्रेन परिचालित किया जा...

कटिहार मनिहारी रेलखंड में आधे दर्जन से अधिक ट्रेन परिचालित किया जा रहा है जिसमें स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

42
0

इन दिनों कटिहार स्टेशन पर लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए मनिहारी गंगा स्नान करने के लिए छठव्रतियों की अपार भीड़ नजर आ रही है। वही इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए कटिहार मनिहारी रेलखंड में आधे दर्जन से अधिक ट्रेन परिचालित किया जा रहा है जिसमें स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
   इस संबंध विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा वर्तमान में कटिहार मनिहारी रेलखंड में कुल सात ट्रेन अलग अलग समय पर अप डाउन में चल रही है। कटिहार और मनिहारी स्टेशन पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसपर रेल प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर 24 घंटे नजर रखा जा रहा है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता स्वयं रात्रि के समय फील्ड में घूमकर इसकी मॉनिटरिंग कर यात्रियों और श्रद्धालुओं की स्थिति का प्रतिदिन जायजा ले रहे है।
   सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार से मनिहारी के लिए वर्तमान में प्रतिदिन मध्यरात्रि 1.30 बजे, सुबह 6.00 बजे, 10 बजे, दोपहर 14.00 बजे, 14.40 बजे,रात्रि 20.30 बजे और रात्रि 21.15 बजे ट्रेन कटिहार से
मनिहारी के लिए खुल रही है जो कि वापसी में क्रमशः 4.45, 6.00, 9 30, 13.45, 18.15, 23.35, 00.30 बजे कटिहार प्रतिदिन वापस आ रही है। वही छठव्रतियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सजग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here