कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम द्वारा रविवार को गुप्त सूचना पर विशेष ड्राइव के दौरान चार मोबाइल चोर को यात्री के चोरी के अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन से साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ द्वारा आयोजित ड्राइव के दौरान पकड़े गए शातिर मोबाइल चोर में मोनू पोद्दार, सोनू यादव, फागू उरांव और मो इंतिखाब आलम है। जिन्हें आरपीएफ द्वारा यात्री के चीरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर रेल पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया। जिस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वही पूर्णिया आरपीएफ द्वारा भी रेल छेत्र में अनाधिकृत प्रवेश और स्टेशन पर मटरगस्ती करने के आरोप में कुल तीन लोगो को और ट्रेन की चैन पुलिंग के मामले में एक युवक को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिमांड मजिस्ट्रेट मोनिका मेहता ने पकड़े गए रेलवे एक्ट के सभी अभियुक्तों को आर्थिक दंड की सजा दी गई और मोबाइल चोरी के मामले मे पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया।
मौके पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के साथ रेल थाना प्रभारी मो अलाउद्दीन,
आरपीएफ सीपीडीएस प्रभारी सैयद एहसान अली, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आवेदनन्द सिंह, बबलू कुमार, मनोज सिंह सहित आरपीएफ और रेल पुलिस के कई जवान मौजूद थे।















