Home #politics दीवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी पर CM आतिशी और पुलिस को सुप्रीम...

दीवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी पर CM आतिशी और पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

48
0

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दीवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के नियम को सही तरीके से लागू नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हमें अखबारों में कई ऐसी खबरें मिलीं जिसमें कहा गया कि पटाखों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध नहीं लगा। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे पर प्रतिबंध के नियम को लागू नहीं करने पर दिल्ली सरकार से तुरंत जवाब देने को कहा है।

राजधानी में दीवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के नियम को सही तरीके से लागू नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि हमें अखबारों में कई ऐसे खबरें मिलीं जिसमें कहा गया कि पटाखों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध नहीं लगाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे पर प्रतिबंध के नियम को लागू नहीं करने को लेकर दिल्ली सरकार से तुरंत जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें कुछ ऐसा करने की जरूरत है ताकि अगले साल दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के लिए कोर्ट के आदेश का उल्लंघन न हो।
दिल्ली-एनसीआर में नियमों को नहीं किया गया लागू: सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने कहा, “ऐसी व्यापक खबरें हैं कि पटाखों पर प्रतिबंध (दिल्ली-एनसीआर में) बिल्कुल भी लागू नहीं किया गया। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश महत्वपूर्ण उपाय माना जाता था।”
सरकार और पुलिस को नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली पुलिस को इस साल पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया।
कम से कम अगले साल आदेश का न हो उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा, “पटाखों पर प्रतिबंध पर आदेश क्या है… इसे कैसे लागू किया जा रहा है… कुछ तो करना होगा।” कोर्ट ने इसके साथ ही सरकार को निर्देश दिया कि वह एक ऐसा तंत्र विकसित करे जिससे कम से कम अगले साल के लिए यह सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर न बढ़े।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची
बता दें, दीवाली के चार दिन बाद भी सोमवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक या AQI गिरकर ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया। आनंद विहार, रोहिणी, अशोक विहार और विवेक विहार सहित कई इलाकों में AQI रीडिंग 400 अंक (500 के पैमाने पर) से नीचे गिर गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here