भौनगर, शेखपुरा, आलापोखर, सदरपुर, मेहंदीपुर, और घमारगाछी जैसे गांवों में नदी कटाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। इसको रोकने के लिए डॉ. एम आर हक के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
ग्रामीणों में कटाव के प्रति गहरी चिंता और आक्रोश देखा गया। उन्होंने ‘बिहार सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। धरने में शामिल सोशल एक्टिविस्ट विक्टर झा ने भी समर्थन किया।
ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। उनका कहना था कि अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए, तो उनके गांवों के अस्तित्व पर संकट आ सकता है।
















