दि रेलवे मेन्स कंज्यूमर्स कापरेटिव सोसायटी लिमिटेड पु सी रेलवे कटिहार का 71 वा सहकारिता सप्ताह का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार, रेलवे महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीता कुमार और एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस संबंध में सचिव रेलवे कॉपरेटिव प्रेमशंकर ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव मेला 14 नवंबर से 20 नवंबर तक रेलवे कॉपरेटिव परिसर में चलेगा। जिसमें मुख्य आकर्षक स्पेशल शॉल सहित लोगों के लिए अलग अलग तरह के खानपान आदि के स्टाल्स है। आयोजित महोत्सव में मेला में मार्केट से कम मुल्य में नो प्रोफिट नो लॉस् पर घरेलू सामान उपलब्ध है। आयोजित सहकारिता सप्ताह के दौरान रेलवे कोऑपरेटिव के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, सचिव प्रेमशंकर, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राणा के अलावा सदस्य नवीन कुमार, आनंद कुमार सिंह ,सुबोध कुमार यादव, अर्जुन कुमार कामती ,नमिता कुमारी गुप्ता ,उमा कुमारी, शहनाज बेगम आदि मौजूद थे। मौके पर रेलवे कोऑपरेटिव को काफी दुल्हन की तरह सजाया गया था
Home #indian railway#katihar rail रेलवे मेन्स कंज्यूमर्स कापरेटिव सोसायटी लिमिटेड पु सी रेलवे कटिहार का 71...