प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में बड़ी सफलता पाई है। रोशना थाना की पेट्रोलिंग टीम अपनी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें महानंदा चेकपोस्ट से दो वाहन संदिग्ध स्थिति में लाभा की ओर मजाने के कारण में। पुलिस ने सावधानीपूर्वक उस वाहन की तलाशी ली उस वाहन शराब मिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रोहित मुर्मू राजू सोरेन अजय सोरेन राजेश कुमार जो की कटिहार जिले के हसनगंज के निवासी के रूप में हुई है। जिसके पास से 15 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई
















