Home #boliwood हे प्रभु हे हरि राम! ये क्या हुआ? Jaya Bachchan का बदला...

हे प्रभु हे हरि राम! ये क्या हुआ? Jaya Bachchan का बदला रूप देखकर हैरान हुए फैंस, कहा- ये हंसती भी हैं?

62
0

वैसे तो जया बच्चन इंडस्ट्री की काफी सीनियर आर्टिस्ट हैं लेकिन उन्हें अक्सर उनके खराब मूड की वजह से ट्रोल किया जाता है। लोगों का कहना है कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है और वो अक्सर मीडिया को डांटते हुए ही दिखती हैं। पिछले दिनों उनके कुछ ऐसे वीडियोज भी वायरल हुए थे। फैंस का मानना है कि उन्हें कभी हंसी नहीं आती है।
एक्ट्रेस को आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। अब उनकी अपकमिंग मूवी को लेकर एक नया अपडेट आ गया है। एक्ट्रेस विकास बहल की फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ में सिद्धांत चतुवेर्दी और वामीका गब्बी के साथ नजर आने वाली हैं।
शेयर किए गए फिल्म के दो पोस्टर
निर्माताओं ने दो नए पोस्टर्स के साथ फिल्म की कास्टिंग का भी एलान किया है  जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। फैंस इस अपकमिंग मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इन तस्वीरों में जया बच्चन को एकदम अलग अंदाज में देखा जा सकता है। ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक दुपट्टा गले में डाले जया माइक में कुछ बोलती नजर आ रही हैं। तस्वीर में सभी को नाचते, गाते और इंस्ट्रूमेंट बजाते देखा जा सकता है। इस फिल्म के जरिए काफी सालों बाद हरमन बवेजा भी कमबैक करने के लिए तैयार हैं।टिप्स फिल्म ऑफिशियल ने कैप्शन लिखा- “अनलॉकिंग लव एंड लाफ्टर, दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग, 2025 में रिलीज होगी। क्या आप चाबी घुमाने के लिए तैयार हैं।”
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
जया बच्चन को यूं हंसते मुस्कुराते और मौज मस्ती करते देख फैंस थोड़ा हैरान हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे जया बच्चन को हंसते हुए देख दो बार देखना पड़ा कि सही में ये जया बच्चन ही हैं ना? दूसरे ने लिखा- ये बच्चन नहीं हैं। तीसरे ने लिखा- ये जया बच्चन नहीं हो सकती क्योंकि वो हंस रही हैं!!! नामुमकिन। फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here