Home #indian railway#katihar rail कटिहार रेलमंडल में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा की...

कटिहार रेलमंडल में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

41
0

कटिहार रेलमंडल में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा अन्य रेल अधिकारीयो के साथ संयुक्त रूप से बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं द्वीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान बिरस मुंडा जल, जमीन और जंगल के संरक्षण के लिए जाने जाते हैं। बिरसा मुंडा एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्होंने आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृत को बचाने हेतु अंग्रेजों के खिलाफ महाविद्रोह उलगुलान छेड़ दिया था। वे अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन कर अपने सच्चे देशभक्त होने का गौरव हासिल किया था। वही डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अतुलनीय बताते हुए अपील किया कि हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों का हमेशा पालन करना चाहिए। कार्यकर्म का संचालन चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईसी उमाशंकर ने किया।मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीएफएम आईसी पंकज कुमार सहित सभी विभाग के रेल अधिकारी और सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here