Home #katihar पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती कांग्रेस नेताओं ने आदर्शों को अपनाने...

पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती कांग्रेस नेताओं ने आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

75
0

देश के प्रथम पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मनाई गई। कारगिल चौक स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर सभी कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रिवी पर्स की समाप्ति, चीन के मुखर विरोध के बावजूद सिक्किम का भारतीय गणराज्य में विलय, पाकिस्तान के टुकड़े कर एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण, भारतीय सेना के आगे लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी शर्तों पर शिमला समझौता, विश्व भर के विरोध और प्रतिबंधों की धमकी के बावजूद भारत का पहला परमाणु विस्फोट आज यह सोच कर भी रोमांच हो आता है कि भारत में कोई एक ऐसी प्रधानमंत्री भी हुई थी जिसने देशवासियों को राष्ट्रीय गौरव की इतनी सारी वजहें दी। मौजूदा समय में देश की जो हालत है उसमें देश को एकजुट रखने और दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाने के लिए इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर ही चलने की जरूरत है। वहीं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास एवं महिला जिला अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा कि गांधी ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री रहते वैश्विक क्षितिज पर भारत की बुलंदियों का जो झंडा गाड़ा उसका लोहा विकसित देश भी मानते रहे। उनकी कार्यशैली, त्वरित निर्णय की क्षमता तथा विपक्षी पर आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा। वहीं नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा एवं कांग्रेस नेता सउद मुखिया ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों का यह कर्तव्य है कि खुद को इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते के अनुकूल ढालें और उसी रास्ते पर चल कर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग करें। मौके पर दिलीप विश्वास, प्रहलाद गुप्ता, सऊद आलम, राजेश रंजन मिश्रा, सिमरनजीत सिंह, अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव, साहिल कुमार पासवान, मोहम्मद इश्तियाक आलम, शंकर शाह, मोहम्मद हसन, मुस्ताक आजम,मुकेश यादव, सुबोध यादव,नीरज पोद्दार, सौरभ सिन्हा, अखिलेश पोद्दार, मोहम्मद फारूक, पप्पू खान सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here