प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कुल 53उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जबकि प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए कुल 173लोगों ने नामांकन दाखिल किया। ज्ञातव्य हो कि प्रखंड के कुल 18 पंचायतों में पैक्स निर्वाचन का चुनाव होना है। जिसके लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जो कि 18 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चली। सोमवार को तीसरे दिन बसगढ़ा एवं दछनी सिमरिया और राजवारा से अध्यक्ष पद के लिए एक एक पैक्स सदस्य ने नामांकन दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद बाहर खड़े उम्मीदवार।
पंचायत भटवारा से अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार उर्फ भीम पंचायत बिनोद पुर से अध्यक्ष पद के लिए अकमल पंचायत डिग्री से अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार पंचायत विषहरिया सेअध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार पंचायत मेहनाथपुर से अध्यक्ष पद के लिए बिनोद सिंह आदि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राज कुमार पंडित
आदि पदाधिकारी व कर्मी चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया में लगे हुए थे।
















