प्राणपुर प्रखंड के अंतर्गत रोशना थाना पुलिस अपने नियमित पेट्रोलिंग टीम गस्थ पर थी, पी एस आई प्रियंका कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति लोडेड पिस्टल लेकर बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लाभा बाजार में घूम रहा है | मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर उस व्यक्ति की सावधानीपूर्वक जांच किया और उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया! उस व्यक्ति का नाम
बबलू महलदार उम्र-38 वर्ष, पेo- स्वo घनश्याम महलदार, साo- लाभा, वार्ड नo- 08, थाना-रोशना, जिला- कटिहार को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया आगे की अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।
















