रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को यात्रियों की चोरी की गई मोबाइल फोन के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल पुलिस को सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को रात्रि आरपीएफ ईस्ट पोस्ट और सीपीडीएस टीम के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में कटिहार स्टेशन पर तीन टी ओ पी बी को यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ रेंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पकड़े गए तीनों युवक कटिहार जिला निवासी 20 वर्षीय सादाब खान, 22 वर्षीय शेख राजा और 19 वर्षीय अविनाश उर्फ अभिषेक कुमार है। जिनके विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए रेल पुलिस ने रेलवे कोर्ट में पेश किया जिसे बाद में सभी को रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।