Home #Katihar rail mandal हाइवा के द्वारा टक्कर लगने पर रेलवे का हाइट गेज गिरा

हाइवा के द्वारा टक्कर लगने पर रेलवे का हाइट गेज गिरा

57
0

कटिहार कुमेदपुर रेलखंड अंतगर्त बुधवार को दिल्ली दीवानगंज हॉल्ट के समीप रेलवे ब्रिज पर एक हाइवा के द्वारा टक्कर लगने पर रेलवे का हाइट गेज गिर गया। इस घटना में संयोगवश कई लोग बच गए। इस घटना के कारण सड़क पर चल रहे बड़ी और छोटी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। घटना सुबह 9 बजे की है। बताया जाता है कि रेलवे ब्रिज को पार करने के बाद चालक ने हाइवा का गियर बदलने की बजाय हाइवा के डाला का हाइड्रोलिक दबा दिया ।जिसके कारण डाला पूरी तरह से ऊपर उठकर रेलवे के द्वारा लगाए गए हाइट गेज को गिरा दिया। हाइट गेज हाइवा के इंजन और डाला के बीच में फंसकर रह गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। वही घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर आरपीएफ बारसोई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त करते हुए आरपीएफ पोस्ट बारसोई में मामला दर्ज किया गया है। गोरतलब है की रेल प्रशासन द्वारा विद्युतीकरण के कारण हाइट गेज रेलवे ट्रैक से 20 मीटर की दूरी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियमानुकूल बनाया जाता है। जिससे सुरक्षित आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here