कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत स्थति मनसाही हॉट चौक पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में बीते शाम मंगलवार को करीब 6:30 बजे 9 महिलाओं की बंध्याकरण सूर्या स्वयंसेवी संस्था के द्वारा किए जाने के बाद दो महादलित महिलों के साथ बारी बारी से एक युवक छेरखानी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया मगर उक्त महिलाए हल्की होस में रहने के कारण उसका विरोध किया तो आरोपी युवक सन्नी हारी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताई तो जान से मार देंग, पीड़िता की सास ने बताया कि 9 महिला में से सात महिलाए को सन्नी हारी ने गोद में उठा कर ऑपरेशन रूम से लेकर दूसरे रूम में सिप्ट किया मगर इसी बीच उक्त दो महिला को छोर कर ऑपरेशन वाले रूम को बंद कर सन्नी हारी पिता मुन्ना हारी ने स्तन सहित अन्य जगह-जगह हाथ लगाते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया मामला बुधवार की सुबह उस समय उजागर हुआ जब दोनों महिलाए पूर्ण रूप से होस में आई। घटना को लेकर मनसाही के सभी पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं मनसाही थाना अध्यक्ष आलोक राय सीओ मोहम्मद इस्माइल एवं पुलिस बल पहुंचकर हंगामें को शांत कराया उसी क्रम में पीड़ित के द्वारा मनसाही थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देते हुए मुख्य आरोपी सन्नी हारि पिता मुन्ना हारि को बनाया है,जबकि लापरवाह के आरोप ,चिकित्सक प्रभारी डाक्टर श्री प्रकाश सिंह, डाक्टर भावना कुमारी, स्वास्थ्य केंद्र केंद्र मैनेजर अनवर हुसैन की लापरवाही के कारन अस्पताल में इस तरह की घटना घटित हुई है. बता दे कि अस्पताल में सीसी टीवी कैमरा रहने के वाबजूद भी कैमरा खराब है.जबकि आरोपी सन्नी हारी के द्वारा पेंसेन्ट को गोद में लेकर ऑपरेशन रूम से अदर कमरा में लेकर जाने को लेकर भी बड़ी सवाल खरा हो रहा है. वही पीड़ित के परिजनों ने जम कर डाक्टर के विरोध करते हुए आरोपी को एवं डाक्टर श्री प्रकाश सिंह को धक्का मुक्की भी किया इस दौरान मनसाही पुलिस डॉ श्री प्रकाश और सन्नी हारी को हिरासत में लेकर थाने गया,जबकि मामले में डॉ भावना कुमारी और मैनेजर अनवर हुसैन को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
















