Home #katihar कोढ़ा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पैक्स चुना

कोढ़ा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पैक्स चुना

51
0

कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के तेरह पंचायतों के 43 मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार को प्राथमिक कृषि सहकारिता साख समिति (पैक्स) के विभिन्न पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो गया। कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र में 63.48 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चला। तेरह पंचायतों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखण्ड क्षेत्र के भटवारा पंचायत में 55.22प्रतिशत, बिशनपुर में 62.36,बिनोदपुर में 64.12,रामपुर पंचायत में 64.64,मधुरा पंचायत में 78.92,दिघरी पंचायत में 46.08प्रतिशत, बहरखाल में 62.40, महिनाथपुर में 63.46,चंदवा पंचायत में 69.10 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मखदमपुर पंचायत में 59.36 प्रतिशत, खेरिया पंचायत में 73.23,फुलवरिया पंचायत में 42.90,बिशहरिया पंचायत में 68.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र में 63.48% मतदान हुआ है। पैक्स चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार पंडित, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल विभिन्न बुथों का निरक्षण कर रहे थे। सभी मतदान केंद्रों से कड़ी सुरक्षा के साथ मत पेटी को मतगणना स्थल प्रखण्ड मुख्यालय कोढ़ा पहुंचाया गया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बुथों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। कुल मिलाकर कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के तेरह पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मतदान का कार्य संपन्न हो गया। वहीं मतों की गिनती आज शनिवार को होगी। मतदान के दौरान ऑबजर्वर के द्वारा मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया। वही शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित भ्रमण सील दिखाइ दिये तो वहीं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदल बल के साथ क्षेत्र में गस्त करते देखे गए। कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके। वहीं चुनाव को लेकर पल-पल की खबर जानने के लिए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था जहां नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बूथों का अपडेट लिया जा रहा था। चुनाव प्रक्रिया की सफल बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन, मतदान कर्मियों और पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही। प्रखंड क्षेत्र के सभी तेरह पंचायतों में मतों की गिनती आज शनिवार 30 नवंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here