Home #katihar सड़क दुर्घटना में घायल हुआ चालक, बची जान

सड़क दुर्घटना में घायल हुआ चालक, बची जान

60
0

कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मटियारी गांव एवं बलुआ गांव के बीच बाहर मुख्य सड़क प्राधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने रहे पुल के दोनों तरफ डायवर्सन पर मिट्टी नहीं देने से लगातार आवा जाही करने वाले लोग घटना दुर्घटना का सिकार हो रहा है.इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर को पंचवर्गा गांव के किसान मोहम्मद रज्जाक अली ने रामनगर भट्टा चौक से 18 हजार रुपए के खाद खरीद कर  भारे के ऑटो चालक
मोहम्मद रफीक के द्वारा पंचवर्गा गांव लेकर जा रहा था इसी दौरान उक्त पुल पर ऑटो चरने क्रम में पुल के नीचे से तीन पल्टी मारते हुए 15 फीट गड्डे में जा गिरा.घटना के दौरान ऑटो चालक को बहुत कठिन से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ऑटो से बाहर निकाला गया.घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि  पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव,भाजपा सह पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी एवं स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद रज्जाक अली, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद मजहर,मोहम्मद नसीम,मो फारूक,मोहम्मद समीम,मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद बादल, मोहम्मद मुख्तार सहित अन्य ने बताया कि
संवेदक सुजीत कुमार सिंह एवं कार्य इजेंसी के जेई के द्वारा योजना के राशि एक करोर 56 लाख रुपए का दुरुपयोग किया है.जिस कारण कार्य में घोर लापरवाह का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मोहम्मद रज्जाक के 18 हजार रुपए के खाद पानी में गल कर बर्बाद हो गया.वहीं पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारी सृ उक्त संवेदक पर कारवाई करने की मां की है. जबकि घटनास्थल पर उपस्थित छोटू कुमार गोस्वामी ने फोन पर जब विभाग के जेई से बात कर डायवर्सन पर तत्काल मिट्टी डलवाने के कह तो जेई साहब बोले अभी नहीं होगा इस पर जब छोटू कुमार गोस्वामी ने कहा कि अगर मिट्टी संवेदक के द्वारा नहीं डलवायेगा तो डीएम सर को आवेदन देंगें.इस पर जेई ने कहा जिसको आवेदन देना दे दो. जिसका वीडियो सोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here