Home #katihar एनएफ रेलवे मुख्यालय मालीगांव से प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर बी बी गुप्ता...

एनएफ रेलवे मुख्यालय मालीगांव से प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर बी बी गुप्ता द्वारा शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल का  किया औचक निरीक्षण

57
0

एनएफ रेलवे मुख्यालय मालीगांव से प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर बी बी गुप्ता द्वारा शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल का औचक निरीक्षण किया गया । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के क्रम में पीसीओएम श्री गुप्ता रेल परिसर स्थित आरआरआई केबिन के अलावा कटिहार पूर्णिया रेलखंड के रानीपतरा स्टेशन पर मालगाड़ी शेड आदि का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। अपने निरक्षण के बाद पीसीओएम श्री गुप्ता ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित सभी रेल अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। पीसीओएम श्री गुप्ता ने अपने निरक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका वार्षिक रूटीन निरक्षण था। उनकी पार्थिमिकता रेलमंडल अंतर्गत ट्रेन पंक्चुअलिटी के साथ नियमानूकुल मूवमेंट आफ गुड्स ट्रेन को देखना रहा है। पीसीओएम श्री गुप्ता ने कहा कि रेलमंडल में यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के दिशा में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। जिसके तहत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए है। गोरतलब है की रेल प्रशासन द्वारा वर्तमान में नियमित ट्रेनों के अलावा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है। वही एन एफ रेलवे पंक्चुअलिटी के मामले में शुरू से ही अव्वल रहा है। मौके पर पीसीओएम श्री गुप्ता के साथ निरक्षण के समय सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा, डीओएम आई सी , स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार ठाकुर सहित ऑपरेटिंग और वाणिज्य के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here