Home #katihar रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल...

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न

51
0

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु चल रहे सीक्रेट बैलेट का तीन दिवसीय चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आयोजित चुनाव के तीसरे दिन भी अपने निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे से शुरू होकर संध्या 6 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया।
वही रेलमंडल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य पीठासीन अधिकारी सह एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेलंडल में यह चुनाव 4 दिसंबर से शुरू हुआ था जो 6 दिसंबर तक चला। जिसमें वोटिंग हेतु रेल प्रशासन द्वारा कुल 30 बूथ बनाए गए थे। जिस दौरान कटिहार रेल मंडल में कुल 13645 वोटर्स थे। जिस दौरान रेलमंडल में तीन दिनों में कुल 90.01.प्रतिशत मतदान हुआ है जिसका परिणाम आगामी 12 दिसंबर आयेगा। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
कटिहार रेलमंडल में सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ सहायक पीठासीन अधिकारी सह एपीओ अंजनी कुमार लगातार तीसरे दिन भी फील्ड में अलग अलग बूथ पर घूमते नजर आए । वही उनके कुशल मार्गदर्शन में रेल का चुनाव संपन्न है। जिसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने में रेल प्रशासन काफी अलर्ट और सक्रिय भूमिका में रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here