Home #katihar कोढ़ा: NH-31 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

कोढ़ा: NH-31 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

139
0

कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर ट्रेनिंग स्कूल के पास NH-31 पर आज सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में एक बाइक, ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।

इस हादसे में बाइक सवार राजीव कुमार (20), जो मकमा थाना क्षेत्र के धमदाहा, जिला पूर्णिया के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ग्रामीणों की मदद से कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति और उसका चालक बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि राजीव कुमार बीती रात अपनी नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सुबह टहलने के बहाने घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। स्कॉर्पियो चालक मणिकांत सिंह उर्फ बम बम सिंह पूर्णिया से कुरसेला की ओर जा रहे थे।

दुर्घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि स्कॉर्पियो टकराने के बाद हवा में उछलकर एक पेड़ पर अटक गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here