Home #politics JDU के नगर कमिटी द्वारा 8 दिसंबर को एलडबलूसी मैदान में होने...

JDU के नगर कमिटी द्वारा 8 दिसंबर को एलडबलूसी मैदान में होने वालेJDU की एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का JDU कार्यकर्ताओं ने लिया जायजा

45
0

कटिहार जनता दल यूनाइटेड के नगर कमिटी द्वारा आज रविवार,8 दिसंबर को एलडबलूसी मैदान में होने वाले जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का जायजा लिया गया। जिसके लिए जनता दल यूनाइटेड द्वारा तैयारी पूरी कर लिया गया है। वही अपने मुख्य अतिथियों और कार्यकर्ताओं की सुविधा और कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिया गया।
गोरतलब है की कटिहार में आयोजित एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी , लोकसभा सदस्य लवली आनंद सहित कई सांसद और विधायक भी इसमें शामिल होंगे। जिनके स्वागत के लिए कटिहार जनता दल यूनाइटेड की पूरी टीम तैयार है।
वही तैयारियों का जायजा लेते जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ कटिहार के महानगर अध्यक्ष यशस्वी कुमार उर्फ जिम्मी अग्रवाल ने कहा कि वर्ष2025 में फिर से हमारे मुखिया नीतीश कुमार भारी बहुमत से आयेंगे। नीतीश कुमार एक विकास पुरुष है जिन्होंने बिहार के सभी वर्ग , समाज का विकास किया है और बिहार की खुशहाली में वे शुरू से ही अग्रणी भूमिका में रहे है।
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड कटिहार के प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार , कटिहार जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय , महानगर अध्यक्ष अमित साह के साथ यशस्वी कुमार उर्फ जिम्मी अग्रवाल, अभिषेक सिंह, प्रमोद रॉय, प्रमोद कुमार साह, पंकज सिंह सहित अन्य प्रकोष्ठ के कई नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here