कटिहार रेलमंडल अंतर्गत आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में नन्ही फरिश्ता अभियान के तहत शनिवार को कटिहार स्टेशन पर से 5 नाबालिक बच्चे को रेस्क्यू करते हुए उनके परिवारजनों को सूचित कर अग्रिम कारवाही के तहत कटिहार चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है। वही इसमें किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
वही इसके अलावा आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया जिस दौरान महिला एवं विकलांग बोगी, बिना टिकट एवं स्टेशन पर मटरगस्ती करने व गंदगी फैलाने के आरोप में कुल 115 लोगों को विभिन्न रेलवे एक्ट के तहत पकड़कर मामला दर्ज किया गया है।
गोरतलब है की आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन और ट्रेन में मानव व बाल तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जो शुरू से ही अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी सक्रिय भूमिका में रहे है।
इस अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अवेदानन्द सिंह,अनुज कुमार, मुक्ति शील, बबलू कुमार सहित सुरक्षा बल के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।