बिग बॉस के घर का माहौल अब और भी इंटेंस होता जा रहा है। इस बार वीकेंड का वार में फराह खान की अदालत लगने वाली है जिसमें सभी कंटेस्टेंट कटघरे में पहुंचेंगे और फराह हर किसी की क्लास लगाएंगी। इस बीच सामने आए प्रोमो वीडियो में फराह रजत दलाल को वॉर्निंग देते नजर आती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में….
इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस बार होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि फेमस डायरेक्टर फराह खान घरवालों की क्लास लगाने वाली हैं। मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें फराह कहती दिख रही हैं कि इस बार घर में फराह की अदालत लगने वाली है। इस दौरान उन्होंने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए उन्हें वॉर्निंग भी दी। आइए जानते हैं।
फराह खान के निशाने पर ईशा और बग्गा सिंह
सबस पहले फराह खान तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कटघरे में बुलाती हैं। वह कहती हैं कि आप कहते हो कि करणवीर के मामा जी पीएमओ में बाथरूम साफ करते हैं। क्या यह स्टेटमेंट सही है? इस पर बग्गा के मुंह से चू नहीं निकलती। इसके बाद फराह ईशा सिंह को निशाने पर लेती हैं और कहती हैं कि अगर यह कमेंट करणवीर ने किसी घरवाले से कहा होता तो पूरा घर नीचे आ गया होता।
उन्होंने ईशा को बोला कि वह पूरे घर में सिर्फ करण की बातें, उनकी चुगली करती हैं। वह ईशा से पूछती हैं कि क्या आप करणवीर से जलती हैं? यह करणवीर मेहरा शो हो चुका है। पिछले सीजन में एक कंटेस्टेंट था, जिसके खिलाफ पूरा घर था और उसने शो जीता था और वो था सिद्धार्थ शुक्ला।
रजत दलाल को मिली शो से आउट होने की वॉर्निंग
इसके बाद डायरेक्टर रजत दलाल को बुलाती हैं। फराह रजत तो डायरेक्ट वार्निंग दे देती हैं। वह कहती हैं कि इस घर में आपने सारी लड़कियों की सेफ्टी का ठेका नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने तेरे को घर की लड़कियों की सेफ्टी की जिम्मेदारी नहीं दे रखी है। इस पर रजत कहते हैं कि उनके परिवार ने सिखाया है। फराह इस बात पर तुरंत भड़क जाती हैं और बोलती हैं कि क्या और लोगों के घरवालों ने नहीं सिखाया है।
इसके बाद उन्होंने घर की लड़कियों से पूछा कि किसे रजत की हेल्प की जरूरत है। इस पर सभी ने मना कर देती हैं। फराह ने रजत को फटकार लगाते हुए कहा कि भी एक वार्निंग दे रही हूं अब एक बार भी घर में फिजिकल फाइट हुई तो आपको घर से बाहर कर दूंगी।
शिल्पा शिरोडकर के गेम पर भी उठाए सवाल
इसके अलावा फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर के गेम प्लान पर भी सवाल उठाए। फराह ने शिल्पा को तीन चीजों के लिए टोका जिसमें पहली थी कि वो हर वक्त शो में रोती रहती हैं वो भी बिना किसी कारण से। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे शिल्पा विवियन और करणवीर का इस्तेमाल करती आईं हैं पूरे शो के दौरान।
















