Home #cricket#world इंग्लैंड की बढ़त 500 पार:दूसरे दिन स्कोर 378/5, रूट 73 रन पर...

इंग्लैंड की बढ़त 500 पार:दूसरे दिन स्कोर 378/5, रूट 73 रन पर नाबाद; एटकिंसन की हैट्रिक से न्यूजीलैंड 125 पर सिमटा

55
0

इंग्लैंड ने वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 533 रन की बढ़त ले लिए हैं। जो रूट 73 रन ओर बेन स्टोक्स 35 रन बना कर नाबाद हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड 125 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में गस एटिंकसन और ब्राइडन केस ने 4-4 विकेट लिए।

दूसरे दिन न्यूजीलैंड 39 रन पर गंवा दिए आखिरी 5 विकेट
कीवी टीम ने पहले दिन के 86/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए दूसरे दिन सिर्फ 39 रन रही जोड़ पाई। टीम के लिए केन विलियमसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।

एटिंकसन बने हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 14वें खिलाड़ी
गस एटिंकसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साऊदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इंग्लिश पेसर ने पारी में हैट्रिक सहित चार विकेट लिए।

यह टेस्ट क्रिकेट में करीब तीन साल के अंदर पहली हैट्रिक रही। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पिछली हैट्रिक 2021 में ली गई थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरा किया था।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी अर्धशतक जड़े
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में चार खिलाड़ी अर्धशतक जड़े। ओपनर बेन डकेट ने 112 गेंदों पर 92 रन और उसके बाद जैकब बेथवेल ने 118 गेंदों पर 96 रन बनाए। इनके अलावा हैरीबुक ने 61 गेंद पर 55 रन बनाए। वहीं जो रूट 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं।

सीरीज में 1-0 से आगे है इंग्लैंड
गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. हेगले ओवल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। कार्स ने मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके थे।

केएल राहुल नो बॉल पर कैच हुए:पंत-रोहित ने कैच छोड़ा, कोहली ने बेल्स बदली, फ्लडलाइट्स बंद होने से खेल रुका; मोमेंट्स
एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here