Home #cricket#world रामपुर पंचायत मे टीकाकरण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

रामपुर पंचायत मे टीकाकरण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

16
0


कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में कई तरह की बीमारी से बचने के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग को लगाए रखी है। साथ ही लोगों को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण,पल्स पोलियो खुराक आदि जैसे कई मुफ्त सेवा प्रदान कर रही है। इसके वाबजूद ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जागरूकता के अभाव ऐसे सुविधाओं से भागते हैं,और वंचित रह जाते हैं।
ऐसा ही मामला हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत अंसारी टोला में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी सहित चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ा,तब कहीं जाकर बात बनी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आयुष भारद्वाज ने बताया कि रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या–5 अंसारी टोला में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वैसे बच्चों को सलेक्ट किया जा रहा है,जिसका आज तक टीकाकरण नहीं हुआ है,और टीकाकरण से किसी कारणवश भाग रहे थें। ऐसे परिवार को टीकाकरण हेतु जागरूक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। और लोगों में टीकाकरण को लेकर बैठी गलत धारणा को दूर किया जा रहा है। इसका ग्रामीणों पर अच्छा प्रभाव भी देखा जा रहा है। आशा करता हूं कि जो भी छुटे हुए हैं वैसे लोग टीकाकरण करवा लेंगे। इस मौके पर मो कमरुल,वार्ड सदस्य अब्दुल्ला,अकमल हुसैन,मो अजमल,मो मुस्ताक आदि मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here