Home #Katihar rail mandal रेल मेला 2025 का शुभारंभ,रंगारंग कार्यक्रम से

रेल मेला 2025 का शुभारंभ,रंगारंग कार्यक्रम से

42
0

रेल मेला 2025 का शुभारंभ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को एक रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल , डीआरएम सुरेंद्र कुमार और महिला रेल समिति की अध्यक्षा मीता कुमार, समाजसेवी अनिल चमारिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा बैलून को हवा में उड़ाकर आग़ाज़ किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गान गाया गया और उसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम जिसमे मुख्य प्रसिद्ध गायिका श्याम शैलेजा झा सहित कई अन्य बाहर से आए और स्थानीय कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत शाम 17:00 बजे स्थानीय कलाकार मिस मनीषा देबथ के प्रदर्शन से हुई, इसके बाद 17:10 बजे रॉक ऑन डांस ग्रुप ने शास्त्रीय और भरतनाट्यम फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया। 17:15 बजे किलकारी बाल भवन ने चकेवा एट्स मोर पंखिया नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें शिवांशी ने मुख्य भूमिका निभाई। शाम 18:30 बजे निकिता (वरदमन) ने सैक्सोफोन पर एक मधुर प्रदर्शन दिया, इसके बाद 19:30 बजे से 21:30 बजे तक श्यामा शैलेज झा और पटना ने संगीतमय प्रस्तुति दी। समारोह का समापन 21:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
आयोजित रेल मेला में रेलवे के अलग अलग दर्जनों विभागों ने अपनी अपनी स्टाल लगाई थी। जिसमें रेल की सभी ऐतिहासिक जानकारियों के अलावा नई अत्याधुनिक सिस्टम आदि के साथ यात्रियों को जागरूकता आदि के अलावा कार्मिक विभाग द्वारा इनफॉर्मेशन आदि की दिशा में भी कई जानकारियां मुहैया कराई गई थी। वही आयोजित इस मेला में रेलवे महिला समिति के अलावा एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन, एन एफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन सहित अन्य रेल यूनियन सहित रेलकर्मियों द्वारा भी अपना अलग स्टाल लगाया गया था जहां लोगों को निःशुल्क पेय जल के साथ स्वीट कॉर्न आदि सुविधा मुहैया कराई गई थी। वहीं इसके अलावा बच्चों के लिए अलग अलग झूला के साथ मिकी माउस आदि भी मिला में मौजूद था जहां बच्चे काफी एंजॉय कर रहे थे। वही खाने पीने में चटपटी चा, गोलगप्पे, मोमो, नेचुरल वेज केक (विनीत केक) आइस गोला, चाय, काफी, कोल्डड्रिंक आदि के भी अलग अलग पे स्टाल लगाए गए है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स समान, सी सी टीवी कैमरा, मखाने, सत्तू, खादी कपड़े, कॉटन के सूट, बॉस के सामन, अगरबत्ती , बैटरी ऑटो, बाइक, बच्चों के साइकिल आदि के भी कई सारे स्टॉल्स यहां मेले में मौजूद है जो कि लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हुए है।
इस संबंध में मेला सचिव सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि रेल मेला 2025 संस्कृति, समुदाय और रेलवे विरासत का उत्सव होने का वादा करता है, जिसमें आने वाले दिनों में और भी रोमांचक आयोजन होंगे। आयोजित रेल मेला में मंच संचालन का कार्य रितेश ठाकुर द्वारा किया गया। इस आयोजन की मेजबानी डीआरएम कटिहार सुरेंद्र कुमार ने की, जिसमें डीआरएम मैडम श्रीमती मीता कुमार, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा के साथ रेलवे के सभी विभाग के वरीय और कनीय रेल अधिकारी और सभी यूनियन के प्रतिनिधिगण, रेलकर्मी आदि के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here