आपसी रंजिश में किसान की मिर्ची फसल काटी, कोढ़ा थाना में दी गई शिकायत
कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत वार्ड संख्या 4 में आपसी विवाद के चलते एक किसान की मिर्ची की फसल काट दी गई। पीड़ित किसान शोकेस कुमार सिंह ने कोढ़ा थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
किसान के अनुसार, उन्होंने 4 कठ्ठा भूमि पर मिर्च की फसल लगाई थी। कुछ दिन पूर्व पड़ोसी राकेश कुमार से विवाद हुआ था, जिसमें धमकी भी दी गई थी। शनिवार सुबह जब वे खेत पहुंचे, तो पूरी फसल कटी हुई मिली। खेत में मिर्च की बेलें टूटी हुई थीं और ताजी मिर्च जमीन पर बिखरी पड़ी थी।
शोकेस कुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि यह फसल उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत थी। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों की मेहनत से उपजी फसल को जानबूझकर नष्ट करना गंभीर अपराध है और पुलिस को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए।
















