कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में 20 वर्षों बाद एक बार फिर से रेल मेला 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिसका आज शनिवार को विधिवत उद्घाटन होगा।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह सचिव रेल।मेला धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेला में संस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम लोगों को देखने को मिलेगा। कटिहार रेल मंडल द्वारा आयोिजत रेल मेला 2025 वर्षों बाद एक बार फिर से नई ऊजा, भव्यता और संस्कृति के सगंम के रूप में आया है । जो 12 अप्रैल से शुरू होकर आगामी 14 अप्रैल 2025 तक रेलवे मैदान में संध्या 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। यह तीन
दिवसीय महोत्सव न केवल रेलव कर्मचारी और उनके परवार के लिए, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लए भी एक उत्साहजनक और अविसमरणीय आयोजन सिद्ध होगा। जिसमें रेलवे द्वारा पहली बार खुले मंच पर स्थानीय कलाकारों को भी अपना प्रदर्शन और जलवा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय काफी एक्साइटेड है और मेला के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वही इसके अलावा आयोजित रेल मेला 2025 में देश भर के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक , बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्याम शैलेजा झा, राष्ट्रीय मंचों पर अपने कला का प्रदर्शन करने वाले दार्जिलिंग के प्रतिभावान कलाकार साइमन सेवा और टीम, असम के प्रसिद्ध गायिका निहारिका दत्ता, बिहार के लोकप्रिय हास्य कलाकार राज सोनी के अलावा संचित बसु एवं उनकी टीम द्वारा नृत्य नाटिका , बिहू नृत्य , असम तथा झरनी व झिझिया, बिहार जैसे पारंपरिक लोक नृत्य जो दर्शकों को भारत के विविध वो चारों दिशाओं के सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएंगे । वही आयोजित मेला में शिरकत करने किलकारी बाल भवन एवं कोशिश संगम के कलाकार भी हिस्सा लेने विशेष रूप से कटिहार आ रहे है।
रेल मेला सचिव श्री कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मैदान में आयोजित इस रेल मेला में 65 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए है जिसमें विभिन्न विभागीय स्टॉल्स के साथ-साथ क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला और प्रसिद्ध खानपान की झलक दिखाने के वाले स्टॉल्स एवं फूड कोटस भी लगाए जाएंगे। जिसमें मिथिला पेंटिंग, पश्चिम बंगाल की कलाकृतियां , असम के बांस उत्पाद, बिहार के पारंपरिक व्यंजन एवं अन्य हस्तशिल्प शामिल है।
रेल मेला 2025, केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि रेलवे परिवार और आम जन के बीच आपसी सहयोग, सौहाद्र और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त प्रयास है। इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे के सभी विभागों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है।
कटिहार मंडल द्वारा यह रेल मेला प्रत्येक वर्ष आयोिजत करने की दिशा में एक स्थायी परंपरा की शुरुआत है। हर वष इसे और भी अधिक समृद्ध व भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। वही आयोजित रेल मेला 2025 के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा जहां एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा । इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजित रेल मेला के दौरान रेल प्रशाशन द्वारा एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। मेला में एंट्री फीस के रूप में रेल प्रशासन द्वारा मात्र 10 रुपया का टिकट रखा गया है। जिसमे अंत में रेल प्रशासन द्वारा एक ड्रॉ कर 20 चयनित लोगो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। रेल प्रशाशन द्वारा मेला में आए लोगों की सुरक्षा और पार्किंग की अलग से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा मेला में यात्री दुर्घटना से बचने की दिशा में लोगों को जागरूक करने आदि की दिशा में कई पहल की गई है। आयोजित मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए पहली बार फन जोन आदि को लाया गया है। रेल मेला कमिटी द्वारा रेल मेला अध्यक्ष सह डीआरएम सुरेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित भव्य रेल मेला 2025 की पूरी तैयारियां कर ली गई है।