Home #Katihar rail mandal रेल मेला 2025 का समापन आज,मेला देखने उमरी भीड़

रेल मेला 2025 का समापन आज,मेला देखने उमरी भीड़

40
0


रेल मेला के दौरान स्मारिका का डीआरएम ने किया विमोचन।
प्रिया मलिक , राज सोनी आदि कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।

रेल मेला 2025 के दूसरे दिन रविवार का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दूसरे दिन दर्शकों की अपार भीड़ रेल मेला में उमर पड़ी।
असम से आए कलाकारों द्वारा शानदार बिहु नृत्य प्रस्तुत किया। डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा मंच पर सभी अधिकारियों के साथ एक स्मारिका का अनावरण किया गया, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
रेल प्रशाशन द्वारा खराब मौसम की स्थिति के बावजूद, संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन निर्बाध रूप से किया गया। मध्यम, ग्राम कोलकाता से संचिता बसु द्वारा स्किट वो नाटक “वन फ्राइडे मॉर्निंग” प्रस्तुत किया गया। इसके बाद तिनसुकिया, असम की निहारिका दत्ता ने मधुर गायन से दर्शकों का मन मोह लिया। मशहूर हास्य कलाकार राज सोनी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। रात के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका प्रिया मल्लिक ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही स्थानीय कलाकारों ने भी अपने प्रदर्शन से समां बांधा। यह आयोजन रेल मेला 2025 की सफलता का एक और प्रमाण रहा, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वही मेला में लगे कुल 67 अलग अलग स्टॉल्स के साथ घुड़सवारी, फन जोन, देसी और विदेशी व्यंजन आदि सभी ने भरपूर लुफ़ उठाया। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड , खादी, सूती, बॉस के समान आदि के स्टॉल्स पर विशेष मेला ऑफर भी दिया जा था था। जिसमें सभी काफी एंजॉय कर रहे थे।
आयोजित रेल मेला में डीआरएम सह मेला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अपने टीम के साथ लगातार घूम घूम कर जायजा ले रहे थे। रेलवे के सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे महिला समिति के साथ मान्यता प्राप्त यूनियनों, एसोसिएशनों के लोग अपने अपने स्टॉल में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। वही सोमवार को रेल मेला का अंतिम दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here