Home #katihar हसनगंज में बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती

हसनगंज में बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती

55
0


हसनगंज प्रखंड के गोदैया गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्पूर्ण जीवन,उनके विचारों व समाजिक न्याय समानता और एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इनका जीवन समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। महिलाओं के अधिकारों व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए बाबा साहेब ने जो कार्य किए वो आज भी प्रेरणा दायक है। इस मौके पर पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने कहा कि बाबा साहब को पूरा देश श्रद्धा भरे हृदय से स्मरण कर रहा है। हमारा देश संस्कृत स्तर पर समावेशित देश बनकर उभरा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान बाबा साहब की ओर से रचित संविधान का है। पूरा देश संविधान की गरिमा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व पंसस दुलारी देवी,आदिवासी परिषद के विक्रम तिर्की,अर्जुन उरांव,विनोद उरांव,वार्ड सदस्य कन्हैया उरांव,बलराम उरांव,इंद्रदेव उरांव,दिलीप उरांव,महेंद्र उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here