दिल्ली से बागडोगरा हवाई अंडा से सड़क मार्ग के रास्ते सोमवार देर रात्री उसका पार्थिव शरीर बरारी हाट भारती टोला स्थित निज आवास पर पहुंचेगा।ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से वे शहीद हो गए थे। वे अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए है। बतां दे कि वर्ष 2013 मे जम्मू मे ड्यूटी के दौरान बर्फबारी मे दबने से उसका छोटा भाई विनय कुमार भारती भी शहीद हो गए थे। वही मंगलवार के सुबह शहीद राजेश कुमार भारती के पार्थिव शरीर को काढ़ागोला गंगा घाट पर आखिरी सलामी के साथ दाह संस्कार किया जाएगा।
















