हसनगंज थाना क्षेत्र मे अवैध देसी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सरकार शराबबंदी को लेकर काफी सख्त है। साथ ही शराब से होने वाले नुकसान को लेकर भी आए दिन लोगों को जागरूक कर रही है। इसके वाबजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध जानलेवा देसी शराब के रोजगार से कई लोग जुड़ लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और समय समय पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कारवाई कर जेल भेजा जाता है। पुअनि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हसनगंज थाना क्षेत्र के कालसर पंचायत मे संध्या गश्ती के दौरान यादव टोला से संजली हेंब्रम,पति संजय सोरेन को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे मद्ध निषेद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
















