ठंड का मौसम है। ऐसे में इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी ठंड से जूझना पड़ता है। मानव तो ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ साथ धूप व अलाव सहित हीटर आदि का उपयोग कर शरीर को गर्म कर लेते हैं। लेकिन पशु पक्षियों को अपने शरीर को गर्म रखने के लिए सिर्फ धूप ही एक मात्र सहारा है। इसी क्रम में राजवाड़ा पंचायत के पलटनिया चौक से हसनगंज प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर राजवाड़ा गांव मे सड़क किनारे दो सांप बेखौफ धूप सेकते देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहनों व राहगीरों के आवागमन के वाबजूद ये सांप सड़क किनारे घंटों धूप सेकने में मग्न रहा। वहीं आते जाते राहगीर भी कुछ पल रुक कर सांप को धूप सेकते देख आगे बढ़ जाते थें।
















