आज दिनांक 20-12-24 को अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट सहरसा में कटिहार और पुर्णिया के बीच मुकाबला हुआ कटिहार की टीम ने अंतिम समय तक एक गोल से जीत रहा था परन्तु अंतिम समय में पुर्णिया जिला के टीम ने एक गोल मार कर मैच बराबरी पर रोका इस तरह से कटिहार और पुर्णिया दोनों को एक एक अंक प्राप्त हुआ
कल कटिहार का मैच मधेपुरा से होना है कटिहार टीम को बधाई के साथ अगली मैच के लिए शुभकामनाएं
















