Home #politics संसद में संग्राम: आंबेडकर विवाद पर आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस;...

संसद में संग्राम: आंबेडकर विवाद पर आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस; राहुल गांधी को घेरेगी भाजपा

55
0

इस बार संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट ही चढ़ गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
वहीं, भाजपा भी राहुल गांधी को घेरने की पूरी तैयारी में है। क्योंकि गुरुवार को संसद में हुई धक्का मुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के धक्के देने की वजह से यह घटना घटी। वहीं, भाजपा के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।राहुल गांधी ने शारीरिक बल का प्रयोग किया: भाजपा
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर को लेकर कई गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की झड़प हो गई। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर शारीरिक बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। धक्कामुक्की में दो भाजपा सांसद घायल हो गए।

दिल्ली पुलिस ने राहुल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 117 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (जानबूझकर से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। भाजपा नेताओं अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज व हेमंग जोशी ने राहुल के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की थी।

सांसद नहीं कर पाएंगे संसद भवन के गेट पर प्रदर्शन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी दल के सांसद को संसद भवन के किसी गेट पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाए। संसद भवन के मकर द्वार पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी सांसदों के बीच आज सुबह हुई अफरा तफरी और हंगामे के बाद यह निर्देश जारी किए गए हैं।
स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को निर्देश जारी किए
स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को निर्देश जारी किए हैं कि वे संसद के किसी भी प्रवेश द्वार को अवरुद्ध न करें या वहां विरोध प्रदर्शन न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here