Home #katihar तेजस्वी यादव इन कटिहार

तेजस्वी यादव इन कटिहार

54
0

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में कटिहार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण मसले पे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमांचल की हालत बहुत पिछड़ी हुई है खास कर गरीबी और पलायन इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है वही उन्होंने शराब बंदी वाले बिहार में खुले आम होम डिलीवरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो नशामुक्त बिहार चाहते है लेकिन जिस तरह से बिहार में जहरीली शराबों से आए दिन मौत हो रही है सभी पार्टी को मिलकर इस शराबबंदी कानून पे समीक्षा करनी चाहिए वहीं उन्होंने आर एस एस  मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद की राजनीति पे नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी वाले को खुद समझना चाहिए कि देश को वो किस दिशा में ले जा रहे है वही उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा के पेपर लीक वाले मामले पर राजद शामिल है के बयान पर कहा वो विजय सिंहा कृपा और किस्मत से उपमुख्यमंत्री बने है वही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार और थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अब नीतीश जी से बिहार चलने वाला नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here