अपनी ही पत्नी से नाराज एक चालबाज पति पत्नी की नाराजगी के कारण पत्नी को को सबक सीखने के वास्ते उसके नाम से बैंक से लोन लेकर गाड़ी निकाल लिया और पत्नी को कहा तुमको गाड़ी का बहुत शौक था मैंने तुम्हें गाड़ी दिलवा दिया अब उसका किस्त तुम्हीं को जमा करना होगा क्योंकि तुम 2500 रुपया प्रति महीना कमाया करती हो मैं मजदूर आदमी कहां से गाड़ी का किस्त दे सकूंगा अगर किस्त जमा नहीं करोगी तो तुम्हें जेल जाना होगा पति का कहना है कि उसकी सास बराबर इस बात का रोना रोती है कि उसकी बेटी ₹25000 कमातीहै फिर भी पिछले 10 साल से वह गरीब मजदूर शराबी के साथ मार खाकर भी कष्ट पूर्वक जिंदगी निर्वाह करती रही है मैं अपनी बेटी की दूसरी शादी करबा दूंगी सास की इसी प्रकार के अनावश्यक हस्तक्षेप से नाराज पति अपनी पत्नी पर सारा गुस्सा उतारा करता था शराब के नशे से चूर पति पत्नी को पानी सप्लाई की पाइप से पीटा करता था पिछले 10 सालों से मार मार कर पत्नी को अधमरा कर दिया है पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लाख समझाने पर भी वह जाने के लिए तैयार नहीं हुई