आपको बता दे की प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना में आज 16 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई| बिहार से सटे बंगाल के मालदा जिला से आए दिन शराब की तस्करी कर बिहार की ओर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा था जिस दौरान दो शराब तस्कर पकड़े गए जिनकी पहचान शांति देवी पति हेमंत कुमार लक्ष्मी देवी पति दिनेश कुमार साहनी थाना थाना बिहपुर बेगूसराय के रहने वाले के रूप में पहचान हुई /
थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के मालदा जिला से शराब लेकर बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी जब उस महिला की तलाशी महानंदा चेक पोस्ट जिसमें से तलाशी लेने के बाद16 लीटर विदेशी शराब पाया गया ॥
















