दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की मोबाइल चोरी की हुई घटना की रेल मदद में हुई शिकायत के बाद आरपीएफ हरकत में आई और आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर छापामारी करते हुए तीन युवकों को यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। मिली जानकारी के अनुसार कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग के दौरान कटिहार जिला निवासी 28 वर्षीय मो कुणाल और मो संवार सहित 22 वर्षीय मो शहंशाह सहित तीन मोबाइल चोर को यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसे आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सीपीडीएस टीम के सब इंस्पेक्टर सैयद अहसान अली, एसआईपीएफ मुक्ति शील, उदय कुमार के साथ कांस्टेबल राजित कुमार, मनोज सिंह सहित सुरक्षा विभाग के कई अन्य सहायक अधिकारी और जवान मौजूद थे।