कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र के ढेरुआ पंचायत मे आग लगने से दो लोगों का घर जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब दो तीन बजे के करीब मो गफूर और मो तफ़जुल के घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग ने अपना प्रचंड रूप ले लिया था। और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग के बुझने के पूर्व ही घर का सारा समान जल चुका था। अग्नि पीड़ित ने बताया कि घर में रखा सारा समान व अन्न आदि जलकर खाक हो गया है। जिस समय आग लगी वे घर पर नहीं थे। आग कैसे लगी उसकी भी जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार अग्नि पीड़ित मो गफूर हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत का और मो तफ्फूल प्रखंड क्षेत्र के सीमा क्षेत्र कदवा प्रखंड का रहने वाला है।