महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को वीडियो क्लिप के जरिए तीन नए कानूनों की जानकारियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों नए कानूनों के तहत हो रही कार्यवाही की समीक्षा भी की। इसके अलावा उन्होंने मार्च 2025 तक सभी पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लखनऊ। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को तीन नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में कुंभ मेला में तीनों नए कानूनों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को नए कानूनों की खूबियों की जानकारी दी जाए। विशेष उपलब्धियों को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर प्रसारित किया जाए। बीते कुछ दिनों में गंभीर अपराधों में कम समय में दोषियों को सजा सुनिश्चित कराई गई है। उनका भी प्रचार-प्रसार किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक पुलिसकर्मियों का नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण पूरा करा लिया जाए। नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू कराने व क्रियान्वयन के लिए उपयोगी सभी उपकरणों की खरीद भी जल्द पूरी कर ली जाए।जन जागरुकता की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि नए कानूनों के बारे में व्यापक जन जागरुकता की आवश्यकता है। बैठक में बताया गया कि नये कानूनों को लेकर सभी आइपीएस व पीपीएस अधिकारियों, थानाध्यक्षों व तकनीकी कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 99 प्रतिशत निरीक्षकों, 95 प्रतिशत उपनिरीक्षकों व 74 प्रतिशत मुख्य आरक्षी/आरक्षी भी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं।
सभी जिलों में होगी एक-एक और फारेंसिक मोबाइल वैनयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए कानूनों के अनुपालन में फारेंसिक जांच की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में सभी जिलों में एक-एक फारेंसिक मोबाइल वैन है। उन्होंने जल्द से जल्द सभी जिलों में एक-एक और नई फारेंसिक मोबाइल वैन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि फारेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया भी तेज की जाए। भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
सभी थानों में जल्द होगी वीडियो कान्फ्रेंसिंग यूनिट
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी थानों पर विवेचकों व अभियोजन के अधिकारियों को भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने जेलों में नई वीडियो कान्फ्रेंसिंग यूनिट स्थापित कराए जाने का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
















