Home #politics सांसद से दु‌र्व्यवहार मामले पर घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने बिरला...

सांसद से दु‌र्व्यवहार मामले पर घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने बिरला और धनखड़ से किया कार्रवाई का आग्रह

57
0

संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद फोंगनान कोन्याक की दु‌र्व्यवहार की शिकायत के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने गुरुवार की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है और ऐसी घटनाओं से निपटने एवं महिला सांसदों की गरिमा बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।
आयोग ने मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि संसद को सम्मान और समानता का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। साथ ही घटना को महिला सांसदों की गरिमा व अधिकारों का प्रत्यक्ष अपमान करार दिया। हालांकि आयोग ने पत्र की पूरी विषय-वस्तु साझा नहीं की।
वही, अब भाजपा की राज्यसभा सांसद फांनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। तभी, राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए। राहुल के करीब आने से मैं असहज हो गई। मुझे ये अच्छा नहीं लगा।
राज्यसभा चेयरमैन धनखड़ को लिखी चिट्ठी
बीजेपी सांसद ने राज्यसभा चेयरमैन को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में आगे कहा कि राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे। आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें उनकी धमकी देने का तरीका पसंद नहीं आया। मैंने सभापति से भी शिकायत की है।
राहुल गांधी ने बीजेपी के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं संसद के अंदर जा रहा था, लेकिन बीजेपी के सांसद मुझे रोक रहे थे। उन्होंने मुझे धमकी दी। प्रियंका गांधी और खरगे जी के साथ भी धक्कामुकी की।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी संसद धक्का मुक्की कांड की जांच

संसद परिसर में गुरुवार को हुए हंगामे और धक्कामुक्की कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस की शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। बीजेपी की शिकायत में लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया और 2 सांसद जख्मी हो गए। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष को धक्का दिया। कांग्रेस के सांसदों पर हमला किया गया। अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here