कटिहार रेलमंडल अंतर्गत लंबे अरसे बाद एक बार फिर से रेलवे मैदान में रेलवेआफिसर्स के बीच एक दोस्ताना मुकाबला रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें दो टिम रॉयल लायंस डीआरएम टीम और रॉयल टाइगर एडीआरएम टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें पहले टास जीतकर एडीआरएम की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल लायन्स की टीम ने 105 रन बनाकर 106 रनों का लक्ष्य टीम रॉयल टाइगर को दिया। जिसमें नाबाद रहे डीआरएम जो कि स्वयं कप्तान थे ने छक्के चोके के मदद से अपने टीम के लिए 52 रन बनाए और निर्धारित 15 ओवरों में उनका साथ दिया। जबकि सीनियर डी ई ई संजीव पुष्कर और डी ई ई विवेक वर्मा जवाब में उतरे ।
वही रॉयल टाइगर के कप्तान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह और सिनीयर डीसीएम धीरज चंद्र कलीता ने अच्छी साझेदारी करते हुए 60 रन बनाए और पुरी टीम पन्द्रहवें ओवर में 101 रनों पर धराशाही हो गई। वहीं एडीआरएम मनोज सिंह का व्यक्तिगत स्कोर 45 रन था और टीम रॉयल लायन्स मैच विनर रही। वही मैन आफ द मैच डीआरएम सुरेन्द्र कुमार रहे।
दूसरी तरफ सभी रेल पदाधिकारियों की पत्नीयों के बीच आठ आठ ओवर का मैच खेला गया। जिसका नेतृत्व एक तरफ डीआरएम मैडम तो दूसरी तरफ एडीआरएम मैडम कर रही थी। मैच में बहुत रोमांचित करने वाला मुकाबला था।जिसमें पहले टास जीतकर डीआरएम मैडम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित आठ ओवर में 75 रन बनाकर 76 रनों का लक्ष्य एडीआरएम मैडम की टीम के सामने रखा। जवाब में एडीआरएम मैडम की टीम ने आठवें ओवर में 76 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।निवेदिता मैडम और उर्वशी मैडमों ने धुआंधार बल्लेबाजी का परिचय दिया।
Home #indian railway#katihar rail रॉयल लायंस डीआरएम टीम और रॉयल टाइगर एडीआरएम टीम के बीच क्रिकेट ...