Home #katihar डॉ अहमद अशफ़ाक करीम करेंगे जन संवाद

डॉ अहमद अशफ़ाक करीम करेंगे जन संवाद

72
0

चौकी हाट परलिया हाट धनगंवा हचलपुर चवनी गांव सहित दर्जनों गांव में लोगों से शामिल होने की अपील कर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा।उन्होंने कहा कि केएमसीएच एवं अल करीम विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अहमद अशफ़ाक करीम पिछले तीन महीने से जिला के विभिन्न प्रखंडों में हज़ारों लोगों से जनसंवाद कर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार कृषि किसान एवं गांवों के सवाल पर अपना विजन को बताया।उन्होने आर्थिक न्याय को सामाजिक न्याय से जोड़ने का अभियान चलाया है।श्री कुणाल ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चालीस दलों को जोड़ कर बनी एनडीए तेजस्वी के बढ़ते ताकत से घबरा गई है।उन्होने कहा कि सीमांचल के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। नरेंद्र मोदी देश के अयोग्य पीएम हैं इंडिया एलाइंस में मोदी का दर्जनों विकल्प हैं जो देश के रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य कृषि रक्षा आर्थिक नीति समृद्ध विकसित भारत के लिए बेहतर काम करेंगे। इस अवसर पर राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो शम्मी एवं मो हसीबुर्र रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कटिहार में लोग परिवर्तन चाह रहे हैं लोगों की मांग राजद उम्मीदवार है। इस अवसर पर नेताओं ने कदवा की विभिन्न समस्याओं को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार की निंदा किया।जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से राजद जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह जिला महासचिव विष्णु अग्रवाल युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार उर्फ मुन्ना अब्दुस सकुर उर्फ बच्चा परवेज आलम बिनोद यादव मुस्तकीम आलम राजेश शर्मा कन्हैया कुमार सदानंद यादव अर्जुन राय आशिक आलम आदि शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here