Home katihar महाशिवरात्रि के मौके पर थाना अध्यक्ष आलोक राय द्वारा अपने धर्म पत्नी...

महाशिवरात्रि के मौके पर थाना अध्यक्ष आलोक राय द्वारा अपने धर्म पत्नी के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ रचाई शादी

55
0

शिवत्व का धारण वाली प्रेरणा वाला महापर्व शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के परिसर में स्थित शिव मंदिर में परंपरा के अनुसार थाना अध्यक्ष आलोक राय द्वारा अपने धर्म पत्नी के साथ वैदिक रीति रिवाज के तहत शुक्रवार की रात में शिव व पार्वती के रूप में विवाह उत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। शुक्रवार की रात्रि थाना स्थित मंदिर परिसर से बाबा महादेव की बारात कई झांकी के साथ धूमधाम से निकाला तथा कोढ़ा प्रखंड स्थित मसान बाबा थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई। बारातियों में पूरा नगर पंचायत के साथ साथ जिला परिषद अध्यक्ष रशिम सिंह,  मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह,
भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी,उप प्रमुख महेश प्रसाद मेहता, पवई मुखिया काज़िम,मेहनाथपुर मुखिया जगत नरायण सिंह,राजद नेता धीरेन्द्र मेहता, भाजपा महामंत्री राम नाथ पांडे, समाज सेवी टीनू भगत, जदयू नेता मनोज ऋषि आदि के मौजूदगी में बरात गेड़ाबाड़ी बाजार का भ्रमण करते हुए पुणः शिवमंदिर पहुंचा। यहां वर के पिता के रूप में मुखिया प्रतिनिधि महेशपुर के भोला चौरसिया एवं वधू के पिता के रूप में धीरेंद्र मेहता ने आशीर्वाद देकर विवाह संपन्न कराया तथा थाना अध्यक्ष श्री राय शिव के रूप में पार्वती का रूप धारण किए उनकी पत्नी एक दूसरे को माला पहनाकर वरमाला का कार्यक्रम संपन्न किया। वहीं विवाह उत्सव के मौके पर स्थानीय महिलाओं के द्वारा विवाह गीत भी गाई गई तथा मौके पर विवाह ध्वनि विस्तारक यंत्र के धार्मिक धुन पर जमकर थिरके। जबकि भोला चौरसिया व धीरेंद्र मेहता के द्वारा समधी मिलान की रस्म की भी अदायगी की गई। विवाह पंडित के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कराई गई। विवाह उत्सव संपन्न होने के बाद शरीक बारातियों के लिए भव्य शहभोज का भी आयोजन किया गया। जहां बारातियों ने जमकर भोज का आनंद उठाया। अवसर पर बारातियों में शामिल सभी लोगों ने थाना अध्यक्ष के दंपत्ति के सुखमय जीवन की कामना बाबा भोलेनाथ से की। गौरतलब हो कि वर्षों से कोढ़ा थाना की यह परंपरा रही है कि यहां शिवरात्रि के मौके पर कोढ़ा थाना में जो भी थाना अध्यक्ष होते हैं उन्हें ही महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी व प्रबुद्ध जनों के सहयोग से विवाह रचानी पड़ती है। बहरहाल कोढ़ा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में हुए इस अनोखे विवाह को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here