Home katihar गांव से लेकर शहर तक सजने लगा छठ का बाजार

गांव से लेकर शहर तक सजने लगा छठ का बाजार

32
0

बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धालुओं द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं। छठ पूजा में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो और शांति पूर्ण वातावरण में छठ पूजा समाप्त हो उसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एक्शन मूड दिख रही हैं।
एसडीएम आकांक्षा आनंद, डीसीएलआर सुश्री प्रियंका कुमारी, डीएसपी अजय कुमार ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, इलेक्शन ऑफिसर विवेक कुमार ,स्वच्छता अधिकारी अरुणिमा पूर्वी , महापर्व छठ को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।साफ सफाई के साथ साथ सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया हैं।आगामी 27 और 28 अक्टूबर को छठ बारसोई अनुमंडल में अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी में श्रद्धालुओं पूरी निष्ठा के साथ लगी हैं।
महानंदा नदी, सुधानी नदी, प्रमुख घाटों को चिन्हित किया गया । जिन्हें विशेष रूप से सुंदर और दिव्य रूप से प्रदान किया जा रहा है। दिवाली संपन्न होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गए हैं।
गांव से लेकर शहर तक छठ का बाजार सजने लगा है ।और बाजार में सूप ,डाला , एवं अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए छठ व्रतियों भीड़ उमड़ रही हैं। श्रद्धालुओं गंगा स्नान करने लगे हैं।
नगर पंचायत बारसोई एवं समाजसेवी संगठन छठ घाटों की सफाई में जुट गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था की गई है। चौक चौराहों पर लाइट लगाई जा रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में बड़े एवं छोटे घाट हैं। जिनमें मुख्य रूप से महानंदा नदी ,सुधानी नदी, पोखर आदि शामिल है। नगर पंचायत बारसोई के द्वारा छठ व्रतियों विशेष सुविधा दी जाएगी। छठ घाटों की साफ सफाई और तैयारी का काम जोरों । महापर्व छठ लोकगीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान में हो रहा। छठ को लेकर प्रशासन स्तर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। बाजारों में आंतरिक पुलिस बल की तैनाती की गई । छठ घाट के रास्ते पर शाम एवं सुबह के अध्ये को लेकर किसी भी तरह आपात स्थिति से निपटने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई । छठ घाटों पर सुरक्षा का इंतजाम भी किए । वॉच टावर भी बनाए गए । श्रद्धालुओं को रोकने के लिए नदियों एवं पोखर में वेरिकटिग सुविधा दी जाएगी। साथ ही मुख्य घाटों पर गोताखोरों तैनाती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here