अपनी बिटिया करे पुकार पापा मदिरा है बेकार” नशे मे रहोगे चूर तो परिवार से रहोगे दूर” आदि स्लोगन लेकर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हसनगंज के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार झा,राकेश कुमार,नवीन कुमार,रागिनी कुमारी,कंचन कुमारी,रंजना कुमारी सहित सभी 25 शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थें। प्रधानाध्यापक पवन कुमार भगत ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य मे जागरूकता रैली निकाली गई है। ताकि लोगों मे जागरूकता फैले,की नशा से क्या क्या नुकसान होती है। हालांकि बिहार में राज्य सरकार पूर्णतः मद्यपान,नशापान को निषेध कर रखा है। उसके वाबजूद लोग समझ नहीं पाते हैं,और अवैध रूप से नशापान कर लेते हैं। जिससे अपना नुकसान सहित परिवार का भी नुकसान पहुंचाते हैं। और समाज में भी इसका बुरा असर पड़ता है। इसी को लेकर लोगों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से विद्यालय से छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई जो हसनगंज बाजार सहित आस पास के मोहल्ले होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया गया। साथ ही नशा से होने वाले नुकसान को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित की गई है।