कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बुधवार की संध्या डीआरएम किरेंद्र नाराह ने कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित बुकिंग काउंटर के बाहर यात्रियों जी सुविधा के मद्देनजर चार नए टिकट वेंडिंग मशीनों का शुभारंभ किया। रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व के मद्देनज़र यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और टिकट वितरण में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
डीआरएम किरेंद्र नाराह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 18 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, जिससे बिना लाइन में लगे यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने स्टेशन परिसर में व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और संबंधित रेल अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह पहल रेलवे की ओर से यात्री सेवा में सुधार और डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डीसीएम संगीता मीणा , आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।
















