लोक आस्था के महापर्व छठ पर इस बार कटिहार रेल मंडल में श्रद्धा और व्यवस्था दोनों का संगम देखने को मिल रहा है। स्टेशन परिसर छठ गीतों से गूंज उठा है, वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।
इस संबंध में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेलमंडल में कटिहार, पूर्णिया, मनिहारी, बारसोई, किशनगंज, न्यूजलपाईगुड़ी सहित कुल आठ मुख्य स्टेशनों पर पहली बार रेल प्रशासन द्वारा लोक आस्था के गीत को बजाया जा रहा है। वही इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 44 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिसमे 18 जोड़ी ट्रेन कटिहार रेलमंडल से ओरिजिनेट होकर भारत के विभिन्न दिशाओं में चलाई जा रही है और 14 जोड़ी ट्रेन कटिहार मंडल से होकर गुजरती है। स्टेशन पर श्रद्धालुओं का लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और 24×7 वार रूम की व्यवस्था के साथ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है जो यात्रियों की सहायता, स्टेशन की क्लनेस एवं ऑन बोर्ड सुविधा का साफ सफाई के साथ मुख्य रूप से ऑन बोर्ड सुविधाओ का ध्यान रखेंगे।
वही रेल प्रशासन द्वारा कटिहार रेलमंडल में भीड़ नियंत्रण और टिकट सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर एवं 54 एटीवीएम मशीनें भी लगाई गई हैं। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुक कर यात्रा करें और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा करें। मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह सहित कई वाणिज्य रेल अधिकारी मौजूद थे।
















