Home #Katihar rail mandal छठ पर्व पर आरपीएफ का जागरूकता अभियान, यात्रियों को दी सुरक्षा की...

छठ पर्व पर आरपीएफ का जागरूकता अभियान, यात्रियों को दी सुरक्षा की सीख

14
0

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
शनिवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बैठाने के क्रम में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ए के दास ने स्वयं यात्रियों से संवाद कर उन्हें यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने यात्रियों को समझाया कि ट्रेन के प्लेसमेंट के बाद आराम से ट्रेन के बोगी में चढ़े और यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा रखें, किसी भी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत आरपीएफ या रेलवे अधिकारियों को दें। उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर आरपीएफ टीम ने यात्रियों के बीच रेलवे सुरक्षा से संबंधित पर्चे भी वितरित किए और सभी को सुरक्षित व सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। वही यात्रियों ने आरपीएफ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से जागरूकता और भरोसा दोनों बढ़ते हैं। मौके पर आरपीएफ सहायक कमांडेंट के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित अन्य कई सुरक्षा के अधिकारी ओर जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here